रविवार, 4 दिसंबर 2011

इमारतें


इमारतें 

हमारे शहर की 
बुजुर्ग जर्जर खस्ताहाल इमारतें.    
कंपकंपाती हुई झुकी हुई.
फिर भी खड़ी हैं 
दम साधे डर के साये में  
कि कहीं आ न जाए 
कोई तेज हवा का झोंका. 
और ढह जाएँ वो 
और उनका इतिहास 
नहीं ...
मरने से नहीं डरतीं वो. 
डरतीं हैं इतिहास बनने से
कि इस शहर में 
कोई भी नहीं जीता 
भूत में वर्तमान में 
हर कोई जीता है भविष्य में 
और इन इमारतों का कोई भविष्य नहीं.

37 टिप्‍पणियां:

  1. भूत भविष्य और वर्तमान का सही ताल मेल होता तो दुनिया कुछ और होती!!!
    इमारतों का दर्द सटीक है!

    जवाब देंहटाएं
  2. हर कोई जीता है भविष्य में
    और इन इमारतों का कोई भविष्य नहीं.

    बखूबी कह रही हैं ये जर्जर इमारतों का दर्द...बहुत सुन्दर...बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  3. बुलन्दी का जीवन जी अन्त निहारती इमारतें।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस शहर में
    कोई भी नहीं जीता
    भूत में वर्तमान में
    हर कोई जीता है भविष्य में --

    सही कहा , जीना तो वर्तमान में ही चाहिए ।
    सुन्दर क्षणिका ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मरने से नहीं डरतीं वो.
    डरतीं हैं इतिहास बनने से... chaahti hai ek bhavishy , bahut badhiyaa-

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी कविता में एकदम नई approach रहती है जो अच्छा लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  7. सच का आईना दिखाती आपकी रचना .......आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही बेहतरीन भावों का संगम ।

    जवाब देंहटाएं
  9. रचना जी बधाई ,ज्वलंत प्रश्न..???
    भूत में जिया नही जा सकता ,
    वर्तमान में जीना नही चाहते
    भविष्य का कोई पता नही ....
    फिर हम बूढी इमारतों को तो इतिहास ही बनना पड़े गा न....???

    जवाब देंहटाएं
  10. इतिहास नहीं बनना चाहतीं इमारतें ..आज कल तो मलबा बन कर रह जाती हैं ... वर्तमान को महत्त्व देती अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  11. हर कोई जीता है भविष्य में
    और इन इमारतों का कोई भविष्य नहीं.

    बिलकुल सटीक बात।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  12. जर्जर हुई इमारतें ..भले ही अपनी हालत बयां नहीं कर पाती ..पर सच कहा आपने भूत ओर भविष्य में जूझती रहती हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  13. सच कह रही हैं आप ...स्थिति चिंताजनक है !
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  14. फिर भी खड़ी हैं दम साधे

    डर के साये में कि कहीं आ न जाए

    कोई तेज हवा का झोंका.

    और ढह जाएँ वो

    बहुत ही सटीक बात कही है...

    जवाब देंहटाएं
  15. सच्चाई को बड़े खूबसूरती से शब्दों में पिरोया है! उम्दा रचना ! बेहद पसंद आया!

    जवाब देंहटाएं
  16. कविता में निहित गंभीर भाव मन की संवेदना को स्पर्श कर गए !
    बधाई हो इतनी सुन्दर कविता के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  17. कहीं हम सब भी इमारत तो नहीं..

    जवाब देंहटाएं
  18. हर कोई जीता है भविष्य में
    और इन इमारतों का कोई भविष्य नहीं !
    सही कह रही है आप हर कोई भविष्य के
    सुनहरे सपने देखना चाहता है !

    जवाब देंहटाएं
  19. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  20. रचना जी,
    इमारतों की कथा/व्यथा आप ने शब्दों में पूर्णतः ढाल दी है... कभी मैंने भी इन इमारतों के बदन पट चाकू से गोदे जाते प्रेमी-प्रेमिकाओं के नाम पर एक पोस्ट लिखी थी...
    इमारतों में भी भेद-भाव, किस्मत, भाग्य जैसा कुछ होता है, तभी तो कोई ऐतिहासिक होने का दर्ज़ा पाकर स्वर्णिम भविष्य को उपलब्ध होती हैं और कोई खँडहर बनकर अतीत की यादें बनी रह जाती हैं..
    बहुत ही सुन्दर कविता!!

    जवाब देंहटाएं
  21. उम्र के उस पडाव पर इमारत और मानव के जीवन में कोई अंतर नहीं होता.... क्या पता कौन से हवा का झोंका कब उड़ा ले जाय!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  22. कोई भी नहीं जीता
    भूत में वर्तमान में
    हर कोई जीता है भविष्य में

    Sach hai.... Bahut Sunder Kavita

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत खूब, सही बात कही है आपने
    इमारत कोई भी हो, कहीं न कहीं तो .........

    जवाब देंहटाएं
  24. रचना जी ,नमस्कार !
    भूत में जिया नही जा सकता
    वर्तमान में आजकल जीना नही चाहते
    भविष्य की किसी को ख़बर नही ....
    तो हम पुरानी इमारतों को तो इतिहास
    बनना ही है ...यही जिंदगी की सच्चाई है ..?
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह....अनोखे से विषय पर लिखी अच्छी रचना.
    शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  26. एक खुबशुरत बेहतरीन रचना बधाई ....
    नए पोस्ट में स्वागत है ...

    जवाब देंहटाएं
  27. इतिहास बनने से हर कोई डरता है लेकिन बचना मुमकिन नहीं .........

    जवाब देंहटाएं
  28. भविष्य की चिंता करते-करते वर्तमान यूं ही गुजर जाता है ...सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है आपकी.
    इमारतों का दर्द उकेरती सुन्दर प्रस्तुति
    के लिए आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आप आयीं और सुन्दर टिपण्णी भी की.इसके लिए भी आपका दिल से आभारी हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  30. शिकायत तो निर्जीव इमारतों को भी हो सकती है .... बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  31. हमारे शहर की बुजुर्ग जर्जर खस्ताहाल इमारतें. कंपकंपाती हुई झुकी हुई.
    फिर भी खड़ी हैं दम साधे डर के साये में
    ......सच का आईना दिखाती आपकी रचना

    जवाब देंहटाएं
  32. आदरणीया
    अब तो हर शहर की यही त्रासदी है.... त्रासदी को सही शब्दों में वयात करने का आभार
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  33. वक़्त को परिभाषित करने का बिल्कुल ही नया बिम्ब.

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...