इज़हारे- ख़याल
ये उम्र अपनी इतनी भी कम न थी,
अपनों को ढूंढने में गुजार दी दोस्तों.
पांव में छाले पड़े है इस कदर,
अपनों में, अपने को खो दिया दोस्तों.
कसमें वादों पे न रहा यकीं अब हमें,
बंद आँखों से सच को टटोलते हैं दोस्तों.
वो इश्क वो चाँद तारे जमीं पर,
सब किताबों की बाते है दोस्तों.
इस कदर मुफलिसी में कटी है जिंदगी,
इश्क कुबूल करने को, झोली उधार ली दोस्तों.
वो सिक्के सारी उम्र जोड़े थे हमने,
उनका चलन बंद हो गया दोस्तों.
यूँ तो जीने की चाहत बहुत है हमें,
पर अपनों ने तड़पाया बहुत दोस्तों.
वक्त आखिरी है ये जानते है हम,
इसलिए सबसे मुखातिब हैं दोस्तों.
कातिल करीब था खंजर लिए हुए,
शायद खंज़र में धार कम थी दोस्तों.
मेरी लाश के कांधों पर मेरा सर रख दो,
एक कांधे को सारी उम्र तरसी हूँ दोस्तों.
कफ़न मेरा, मुझे मिले, न मिले,
मेरे अपने सलामत रहें दोस्तों.
मेरी कब्र के बाहर मेरा हाथ रखकर,
वो गया कोई मेरा हमसफर दोस्तों.
ये उम्र अपनी इतनी भी कम न थी,
अपनों को ढूंढने में गुजार दी दोस्तों.