रविवार, 20 जनवरी 2013

रातें


रातें

काली सी स्याह रातें
हर तरफ कांटे ही कांटे.
पथरीली सी ये धरती
रेतीली हैं चक्रवातें.

बुझता हुआ सा दीपक
उखडी हुई हैं साँसें.
व्याकुल सा है ये तन-मन
बोझिल हुई हैं ऑंखें.

आतुर सा ये जिगर है
कोई आह़त से दिल में झांके.
पल पल मरी हूँ इतना
कोई मेरा ग़म क्यों बांटे.

दो पल की ख़ुशी आस में
अटकी हैं चंद साँसें.
काली सी स्याह रातें
हर तरफ कांटे  ही कांटे.

30 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी यह बेहतरीन रचना बुधवार 23/01/2013 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. दर्द को समेटे बेहद भावपूर्ण रचना।।।।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया ....व्याकुल मन भी आशावादी बना रहता है...

    जवाब देंहटाएं
  4. गम,व्याकुलता,और दर्द को प्रदर्शित करती सार्थक रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. गम के रेत आँखों में हों तो कुछ दिखाई नहीं देखता .... हाथ में टिकता नहीं, पर चिपका रहता है

    जवाब देंहटाएं
  6. बढ़िया प्रस्तुति |
    बधाई स्वीकारें |
    शुभकामनायें आदरेया ||

    जवाब देंहटाएं
  7. जिंदगी में कभी कभी ऐसा एक दौर भी आता है।
    उम्दा रचना।

    जवाब देंहटाएं
  8. पल पल मरी हूँ इतना
    कोई मेरा ग़म क्यों बांटे.
    दो पल की ख़ुशी आस में
    अटकी हैं चंद साँसें.

    निशब्द हूँ !!

    जवाब देंहटाएं
  9. कई बार दर्द रातों को ही उभर के आता है ... रात के साए इस व्याकुलता को बढा देते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बढ़िया रचना....बेहतरीन :)

    जवाब देंहटाएं
  11. दर्द भरी रात जल्दी गुजरे,,, और खुशियों का सवेरा आए ,,,
    उम्दा लेखन !
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  12. दो पाक ख़ुशी की आस में अटकी है चंद सांसें. बहुत प्यारी अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  13. इतने दर्द के बाद ही तो दवा का असर होता है..

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सुन्दर किन्तु दर्द ही क्यों खुशियों के संग प्रेम क्यों नहीं

    जवाब देंहटाएं
  15. सुन्दर प्रस्तुति..सच कई रातें बेहद दर्दनाक होती हैं और उनका एक-एक पल गुजार पाना बहुत मुश्किल होता है।

    जवाब देंहटाएं
  16. बेह्तरीन अभिव्यक्ति .शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  17. काली स्याह रात में दर्द अक्सर उभर के आता है

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत अच्छी रचना.... रचना जी!:)
    पल पल मरी हूँ इतना
    कोई मेरा ग़म क्यों बाँटे ~ बहुत ही सुंदर और सच भी!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत अच्छी रचना.... रचना जी!:)
    पल पल मरी हूँ इतना
    कोई मेरा ग़म क्यों बाँटे ~ बहुत ही सुंदर और सच भी!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. दर्द को समझे कौन ...???
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  21. काली सी स्याह रातें हर तरफ कांटे ही कांटे....


    रचना जी एक दर्द भरी लय में बखूबी बाँधा है आपने शब्दों को ....!!

    जवाब देंहटाएं
  22. एक दर्द भरा मन दर्द को बखूबी समझता है ...बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  23. कांटो से खींचना ही होगा आँचल को..

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...