रविवार, 14 मार्च 2010

दीवानगी

दीवानगी




ढूंढा करती थी जिन्हें बाग़ औ दरिया में कभी,
जाने क्यों आज वो सारे वीराने मिले.

जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले.

 इस कदर रुसवा हुआ तू मुझसे,
बस मयखाने में ही तेरे ठिकाने मिले.

पलट के देखा तो झुके हुए अल्फाज़ तेरे,
आज भी  हर सफे पे पुराने मिले.

आ मिल झूम के इक बार फिर मुझसे ऐसे,
जैसे मुद्दत के बाद दो दीवाने मिले.

हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.  

29 टिप्‍पणियां:

  1. आ मिल झूम के इक बार फिर मुझसे ऐसे, जैसे मुद्दत के बाद दो दीवाने मिले.
    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.

    सुंदर शब्दों के साथ.... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  2. ढूंढा करती थी जिन्हें बाग़ औ दरिया में कभी,जाने क्यों आज वो सारे वीराने मिले.

    इन पंक्तियों ने दिल छू लिया... बहुत सुंदर ....रचना..............

    जवाब देंहटाएं
  3. "जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे, उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले"

    "सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले"
    वाह वाह

    जवाब देंहटाएं
  4. जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
    उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले.



    पलट के देखा तो झुके हुए अल्फाज़ तेरे,
    आज भी हर सफे पे पुराने मिले.

    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.
    वाह बहुत खूबसूरत रचना है बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. ढूंढा करती थी जिन्हें बाग़ औ दरिया में कभी,
    जाने क्यों आज वो सारे वीराने मिले.



    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
    सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले

    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल....मन को छू गयीं ये पंक्तियाँ....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. पलट के देखा तो झुके हुए अल्फाज़ तेरे, आज भी हर सफे पे पुराने मिले.

    कितनी शिद्दत है जुस्तुजू में तिरी
    आज से अब नए फसाने मिलें

    बहुत शीरीं है यह दर्द भरी खोज । अच्छा शेर है



    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.

    रचना जी !

    इस शेर में हद ही कर दी आपने...सचमुच
    लब छूट जाया करते हैं वहीं ,जहां जबीं होती है..

    जवाब देंहटाएं
  7. जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
    उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले.
    क्या बात है रचना जी. बहुत ही सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  8. "सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले"

    ...अरे वाह-वाह मैम..वाह-वाह! क्या मिस्रा बुना है। बहुत संदर....जितनी खूबसूरत तस्वीर उतनी ही खूबसूरत रचना।

    जवाब देंहटाएं
  9. आ मिल झूम के इक बार फिर मुझसे ऐसे, जैसे मुद्दत के बाद दो दीवाने मिले.
    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले

    उफ़्फ़!! गज़ब के शेर..वाह वाह वाह...

    जवाब देंहटाएं
  10. इस कदर रुसवा हुआ तू मुझसे,बस मयखाने में ही तेरे ठिकाने मिले,
    is khas line ke saath saari rachna shaandaar ,in panktiyon me vyang ki jhalak jabar hai jise padhkar hansi bhi aai ,sundar bahur
    जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
    उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले.
    bahut khoob kahi gayi yahan bhi .

    जवाब देंहटाएं
  11. जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
    उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले.



    पलट के देखा तो झुके हुए अल्फाज़ तेरे,
    आज भी हर सफे पे पुराने मिले.
    bhahut khoob kahi gayi ,kafi pasand aaya

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह रचना जी , बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिखी है।
    बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  13. ढूंढा करती थी जिन्हें बाग़ औ दरिया में कभी,
    जाने क्यों आज वो सारे वीराने मिले.
    bahut hi khubsurat sher hai jaise aapbiti .
    apka sneh pakar abhibhut hoo.
    dhnywad

    जवाब देंहटाएं
  14. ढूंढा करती थी जिन्हें बाग़ औ दरिया में कभी,जाने क्यों आज वो सारे वीराने मिले.
    अच्छा यह वही शिलानंदिनी है जिसे लोगों ने अहल्या कहा ,मगर जो अंकुरित हो गई थी।
    आप यह विद्वेलित चित्र कहां से जोड़ती है?


    अब तो,सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.
    और हद यह है कि यह बात कैसे भूमिगत होगीं?
    यह रचना जिन्दाबाद!!!

    जवाब देंहटाएं
  15. "जम गए थे जो लफ्ज़ कभी सीने में मेरे,
    उनको बहाने के आज सौ बहाने मिले."

    बहुत ही खूबसूरती से लिखा शेर ! बेहतरीन गज़ल ! आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  16. "ढूँढा करती थी जिन्हें जिन्हें मंदिरों गुरुद्वारों में
    आज ये क्या हुआ, वे अपने ही दरवाजे मिले ! "

    आपकी रचना देख दो लाइनें स्वतः लिख गयी... समर्पित हैं...
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. kuch kahoon, ruku, tharoon ya chali jaoon.... chaliye ham bhi diwane hue

    जवाब देंहटाएं
  18. पलट के देखा तो झुके हुए अल्फाज़ तेरे,
    आज भी हर सफे पे पुराने मिले.
    ..kya lachak hai is sher me.

    आ मिल झूम के इक बार फिर मुझसे ऐसे,
    जैसे मुद्दत के बाद दो दीवाने मिले.
    ... Ji mausam bhi yahi kah raha hai.

    हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
    सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.
    ... kamaal hai. Kya ise intihaa kahenge.

    (Aisi rachna par mujhe ग़ज़ल दोष nazar nahi aata)
    दाद दो देना ही पडेगा. वाह वाह!!

    जवाब देंहटाएं
  19. हर एक पंक्तियाँ लाजवाब है! इस शानदार रचना ने दिल को छू लिया! उम्दा रचना!

    जवाब देंहटाएं
  20. हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
    सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.

    क्या खूबसूरत शेर है ... गहरी बात लिए ....
    बहुत लाजवाब .,,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  21. विज्ञान व् साहित्य का उत्तम मिलन

    जवाब देंहटाएं
  22. हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
    सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.

    वाह...वाह...वाह....लाजवाब....बहुत बहुत सुन्दर....
    मन आनंदित हो गया,इस सुन्दर रचना को पढ़कर...आभार..

    जवाब देंहटाएं
  23. wah....rachnaji ...utkrasht ..naveen vishay ..sahaj abhivyakti...

    जवाब देंहटाएं
  24. हद हो गयी तेरी दीवानगी की अब तो,
    सूखे हुए लब तेरे आज भी मेरे सिरहाने मिले.

    har pankti....har alfaaz...laajawab hai

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...