रविवार, 25 अगस्त 2013

राजनीति इधर भी

राजनीति इधर भी

कभी अकड़ती इतराती
भाव खाती कोई सब्जी
अचानक बेचारी हो जाती
जब दूसरी दो चार सब्जियाँ
लजाती लड़खड़ाती गिर पड़ती,
हम उसे थाम लेते 
बस जाती वो
हमारी आँखों में
संकटमोचन बन,
पर अब वो बात नहीं
इसके पहले कि 
उपयुक्त समय जान
कोई लजाये, लड़खड़ाये, गिर पड़े.
भाव खाती सब्जी
सबको सहारा दे 
उठाती है अपने साथ.
ऊपर से देखने में
अलग अलग दल
श्रेणियाँ हैं इनकी
अब अंदर सब एक हैं
सब्जी का राजा आलू
गृह मंत्री टमाटर
वित्त मंत्री प्याज
फलों के शहंशाह आम
करते हैं मंत्रणा
एक वातानुकूलित कक्ष में
और पल भर में ही
गरीबी रेखा पर 
झूलता मेरा संसार
मेरा चूल्हा, चौका
कुपोषण के शिकार
साग भाजी को 
तकते मेरे बर्तन    
आ जाते हैं 
गरीबी रेखा के ऊपर
जानना चाहती हूँ
साग भाजी में राजनीति है
या राजनीति में साग भाजी
या हर साँस हर आस में राजनीति. 

28 टिप्‍पणियां:

  1. वित्त मंत्री प्याज :-)

    तभी भाव बढे हैं....

    बढ़िया रचना है !!!
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. प्याज़ की राजनीति से बचा न कोय
    बड़ा जो भाव इसका ,गद्धी अपनी खोय....

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीया रचना दी
    सुंदर सत्य !
    .......बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ! क्या खूब कहा है .. फिर से वाह!

    जवाब देंहटाएं
  5. राजनीति को प्याज ही क्यूँ पसन्द है...
    भाव बढ़ा बढ़ा कर रुलाते रहते हैं|

    जवाब देंहटाएं
  6. सब्जीओं की राजनीति. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
    latest post आभार !
    latest post देश किधर जा रहा है ?

    जवाब देंहटाएं
  7. जबसे सब्जियां ही राजनीति करने लगी हैं,
    तबसे सब्जियां भी मुर्गियां सी लगने लगी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. खूबसूरत अभिव्यक्ति
    राजनीति के पार कैसे जाये कोई ....

    जवाब देंहटाएं
  9. .सब्जियो की राजनितिया..बहुत बढिया.

    जवाब देंहटाएं
  10. प्याज के कारण दिल्ली की सरकार बदल गई,तबसे सब्जियों का राजनीतीकरण हो गया,,,,

    वाह !!! बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ,,

    RECENT POST : पाँच( दोहे )

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ..............प्याज़ की राजनीति...........बहुत बढिया.

    जवाब देंहटाएं
  12. राजनीति ही राजनीति है. अति सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  13. सब्जियाँ तो खुद ही राजनीति का शिकार हो रही हैं .... प्याज़ को वित्त मंत्री का पड़ा सटीक दिया है :)

    जवाब देंहटाएं
  14. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} पर किसी भी प्रकार की चर्चा आमंत्रित है ये एक सामूहिक ब्लॉग है। कोई भी इनका चर्चाकार बन सकता है। हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल का उदेश्य कम फोलोवर्स से जूझ रहे ब्लॉग्स का प्रचार करना एवं उन पर चर्चा करना। यहॉ भी आमंत्रित हैं। आप @gmail.com पर मेल भेजकर इसके सदस्य बन सकते हैं। प्रत्येक चर्चाकार का हृद्य से स्वागत है। सादर...ललित चाहार

    जवाब देंहटाएं
  15. लगता है यहाँ भी वित्त मंत्री इस सरकार को ले डूबेंगे ...
    क्या सामजस्य बिठाया है आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  16. राजनीति से कोई अछूता नहीं

    जवाब देंहटाएं
  17. प्याज ने फिर निकलवाये आंसूं
    अब तो हरी सब्जियां ही धांसूं ।

    जवाब देंहटाएं
  18. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  19. sabzion ney to sach mein behal kiya....rajniti pahley hi behal thi ....sunder prastuti

    जवाब देंहटाएं
  20. वैसे आपने लिखा तो बहुत सटीक है
    पसंद आया
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  21. bahut hi sundar rachna hai Rachna ....aisi anoothi aur adbhut kalpana ..... jahan tak raajneeti ka sawal hai, yah to sab se bada sawal hai ki rajneeti kahan kahan hain ya fir yun kahen ki raajneeti kahan nahin hai ?

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...