रविवार, 29 जुलाई 2012

बादल


बादल


जब आसमान पर बादल छाए
तुम याद हमें भी आयी हो.

काले बादल का जमघट
ज्यों केशावली लहराई हो.

बादल में बिजली की चम- चम
ज्यों तुम आज कहीं मुस्काई हो.

सर सर सर सर चले पवन
ज्यों चुनरी तुमने लहराई हो.

पानी में मिट्टी की खुशबू
ज्यों साँस तुम्हारी आयी हो.

खिड़की पर बूंदों की छम-छम
ज्यों झांझर तुमने झनकायी हो.

ठंडी  बूंदों की वोह सिहरन
ज्यों पास कहीं तुम आयी हो.

बारिश में वो इन्द्रधनुष
ज्यों ली तुमने अंगडाई हो.

पानी की अविरल जल धारा
ज्यों तुम आलिंगन कर आयी हो.

मेरी अश्रु धारा में 
ज्यों तुम आज नहा कर आयी हो.   

29 टिप्‍पणियां:

  1. बादल , प्रकृति और प्रेम का समन्वय है यह रचना ...!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह......
    बहुत बहुत सुन्दर....

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
    रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक अग्रिम शुभकामनाएँ!


    इंडिया दर्पण
    पर भी पधारेँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Waah !waah !! Waah!!! shabd nahi hai kahne ko....bahut pasand aai rachna aapki ....

    जवाब देंहटाएं
  5. खिड़की पर बूंदों की छम-छम
    ज्यों झांझर तुमने झनकायी हो
    रून झुन - रून झुन सूना रही हो .... !!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह ! सावन अपने पूरे यौवन पर दिखाई दे रहा है इस रचना में . बस बरखा ही नहीं आ रही .

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह ....
    बहुत बहुत सुन्दर..
    प्रकृति में ये प्रेम की उपमाये
    बहुत सुन्दर मनभावन है...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  8. सावन और प्रेम का सुंदर मिलन देखने को मिला इस रचना में ...
    बहुत खूब ...
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर .... प्रकृति के बिम्ब ले कर मनोभावों को लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बरसात में भीगी बहुत सुंदर कविता ....

    जवाब देंहटाएं
  11. खिड़की पर बूंदों की छम-छम
    ज्यों झांझर तुमने झनकायी हो.

    बारिश में भीगे हुए शब्द सुंदर लग रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  12. आया सावन झूम के,,,,,,
    बहुत सुंदर प्रस्तुति,,,,,,,

    RECENT POST,,,इन्तजार,,,

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही अच्छी रचना.. बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रकृति का मानवीकरण और सहज उपादान के रूप में रचना में हुआ है .सुन्दर मनोहर रचना है रचना जी की .

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुंदर शब्द संयोजन ..... प्रकृति का उम्दा चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  16. सावन सी मन मोहक रचना ज्यों
    भीग -भाग चंचल सी मुस्काई हो ......

    जवाब देंहटाएं
  17. ठंडी बूंदों की वोह सिहरन
    ज्यों पास कहीं तुम आयी हो.

    वाह!! बड़ा प्यारा सा गीत है...
    बारिश जगा ही देती है..सुन्दर अहसास...

    जवाब देंहटाएं
  18. बरसात में भीगी बहुत सुंदर प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत खूब! बहुत भावपूर्ण और मनभावन रचना....

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत खूब! बहुत भावपूर्ण और मनभावन रचना....

    जवाब देंहटाएं
  21. प्राकृति ... प्रेम और समर्पण ... रचना लाजवाब बन आई है ...

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...