रविवार, 29 जनवरी 2012

और भी गम हैं ज़माने में ....

और भी गम हैं ज़माने में ....


बिना अंकों के गणित और पंचांग के 
नक्षत्रों की चाल और राशियां  
लग चुकी है ढाई महीने की ढहिया,
हो चूका है शुरू नगद नारायण उत्सव,
खिंची है बीचों बीच एक स्पष्ट रेखा,
एक ओर हैं आम जनता 
तो दूसरी ओर है एक विशिष्ट समुदाय 
बढ़ने वाला है जनता का मान, सम्मान, धन धान्य
बीमार को मिलेगी बिन मांगे दवा, तीमार को दारु 
हर तरफ बस जश्न ही जश्न.
कुछ दिन का तूफ़ान फिर सब कुछ शांत. 
न जाने फिर कब लगेगी ढहिया 
पर जनता की साढ़े-साती तय है.
आम जनता पुलिस के खोजी कुत्तों की तरह नाकाम 
सूंघती फिरेगी विशिष्ट समुदाय का पता 
वहीँ बंद कमरों में 
पिछली ढहिया में हुए नुकसान की भरपाई की जुगत 
में होगा विशिष्ट समुदाय.

38 टिप्‍पणियां:

  1. जमीनी हकीक़त ..मर्म पर आघात करती..

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा है ।
    चार दिन की चांदनी , फिर अँधेरी रात ।

    जवाब देंहटाएं
  3. पिछली ढहिया में हुए नुकसान की भरपाई की जुगत
    में होगा विशिष्ट समुदाय.
    न जाने ये कब तक होता रहेगा ...... उम्दा रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. हां, हालात तो ऐसे ही हैं।

    जनता की साढ़ेसाती न जाने कब उतरेगी।

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ दिन का तूफ़ान फिर सब कुछ शांत.
    न जाने फिर कब लगेगी ढहिया
    पर जनता की साढ़े-साती तय है.

    सब तयशुदा है .. समसामयिक प्रविष्टि

    जवाब देंहटाएं
  6. ये तो हकीकत है अपने तंत्र की ... जनता का क्या है वो तो हमेशा से साधे साती में है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. पर जनता की साढ़-सत्ती तय है ....
    ये ही सच है ....
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  8. a very picturesqe... presentation of election /
    visit my blog plz

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
    बसंत पचंमी की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  10. हां सही है. जनता पर तो हमेशा साढे साती ही चलती रहती है :(

    जवाब देंहटाएं
  11. सच्छाई की तस्वीर...ढैया और साढ़ेसातीः)

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह..बहुत बढ़िया...
    इसे काश वे भी पढते जिन्होंने प्रेरणा दी है ये लिखने की...!!!!!!!!

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  13. रचना जी! आपके व्यंग्य की मार अचूक है मगर वे गेंडे की खाल वाले लोग हैं... ज़बरदस्त रचना है, रचना जी!!

    जवाब देंहटाएं
  14. वैचारिक ताजगी लिए हुए रचना विलक्षण है।

    जवाब देंहटाएं
  15. कटु सत्य की बहुत सुंदर रचना,बेहतरीन प्रस्तुति,

    welcome to new post ...काव्यान्जलि....

    जवाब देंहटाएं
  16. और भी गम हैं ज़माने में ....इस राजनीति के अतिरिक्त भी

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत बढिया रचना है।बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  18. ढैया हो या साढ़े साती जनता को तो पिसना ही है ! बहुत सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  19. कुछ भी हो , जनता की साढ़े साती तय है !
    सटीक !

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सही लिखा है आपने.
    इलेक्शन के बाद ये बड़े बड़े वादा करने वाले बेईमान नेता अपनी अपनी जेबें भरने में लग जायेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  22. कमाल की अभिव्यक्ति ....
    ऐसी चोटें कभी न कभी काम अवश्य करेंगी , नेतृत्व में बदलाव की आशा करते हैं !
    आपको शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  23. यूं पी चुनाव पर बिलकुल सही तस्वीर, बहुत अच्छी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  24. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...