रविवार, 17 जून 2012

सरकती धूप

सरकती धूप

ये गर्मियों की उमस 
ऊब भरी दोपहरी
बचती छिपती फिरती हूँ
इन सबसे
याद करती हूँ
सर्दियों की वो मखमली गुनगुनी धूप,
बेटियों को तेल की मालिश करना,
नहलाना, काला टीका लगाना 

बिछौना बिछाना,
थपकी देकर धूप में सुलाना    
थोड़ी थोड़ी देर में आना,
छू कर देखना,   
सरकती धूप के साथ 
बिछौना सरकाते जाना   
पर बेटियां तो अब 
बड़ी हो गयी हैं....
जी लेने को वो दिन दोबारा 
ले आई हूँ कुछ कच्चे आम 
तैयार की हैं नन्हीं नन्हीं फांकें 
बड़े प्यार से मलती हूँ मसाला 
भिगोती हूँ तेल में 
भरती हूँ दो नन्हीं बरनियों में
रखती हूँ धूप में 
कई बार जाती हूँ 
देखती हूँ हिलाती हूँ,
झकझोरती हूँ  
झांकती हैं मुस्कुराती हुई 
कुछ आम की फांके 
दो पल को तेल के बाहर 
फिर अलसाती हुई सरक जाती हैं 
डूब जाती हैं तेल में 
और मैं धूप के साथ साथ 
जगह बदलती रहती हूँ दिन भर   
यूँ लगता है 
आज भी धूप का सिरा पकड़े
खड़ी वहीँ हूँ 
जहाँ थी आज से बीस बाईस साल पहले 
पर सच तो ये है कि 
बेटियां तो बड़ी हो गयीं हैं अब.

36 टिप्‍पणियां:

  1. उन स्मृतियों में अभी भी धूप का प्रकाश पड़ रहा है..

    जवाब देंहटाएं
  2. जिंदगी की धूप भी रूप badalti rahti है .
    गर्मी में सर्दियों की यादें बहुत सकूं देती हैं .
    बढ़िया rachna .

    जवाब देंहटाएं
  3. ख़ास होता है आपका अंदाज़..सुन्दर लिखा है..

    जवाब देंहटाएं
  4. आचार भी आप उन्ही बेटियों के लिए बना रही होगीं .....
    आन्नद दुगुना हो रहा होगा ,बेटियों को ख़ुशी हो रही होगी .....

    जवाब देंहटाएं
  5. आचार भी आप उन्ही बेटियों के लिए बना रही होगीं .....
    आन्नद दुगुना हो रहा होगा ,बेटियों को ख़ुशी हो रही होगी .....

    जवाब देंहटाएं
  6. उन बीती स्मृतियों की यादों में आज भी बदलती धूप का प्रकाश पड़ रहा है,

    RECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  7. अंबिया बिटिया एक सी, प्रभु की रचना देख ।

    संस्कार सेवा वही, सुन्दर यह आलेख ।

    सुन्दर यह आलेख, तेल-बुकुवा की सेवा ।

    नपी तुली सी धूप, रूप क्या निखरा देवा ?

    बढ़ा रहे दोउ स्वाद, जिंदगी बीते बढ़िया ।

    रविकर देता दाद, फले, फूलें ये अंबिया ।।

    जवाब देंहटाएं
  8. अचार और प्यार का बड़ा करीबी रिश्ता है.....

    पहले माँ हमें बनाकर देती थीं.......
    अब हम बना कर उनको पहुंचाते हैं......

    बड़ा प्यार आया आपकी रचना पर.......

    जवाब देंहटाएं
  9. सच में बेटीया अब बड़ी हो गयी है !

    जवाब देंहटाएं
  10. क्या कहूँ इस अन्दाज़ के लिये……सुभान अल्लाह

    जवाब देंहटाएं
  11. इस खड़ी गर्मी में तो धूप की कवि‍ता तक पढ़ने से ही पसीना आने लगता है ☺

    जवाब देंहटाएं
  12. bahut sundar likha hai,

    yahn bhi aaiye

    http://sanjaykuamr.blogspot.in/2012/06/blog-post_13.html

    जवाब देंहटाएं
  13. बच्चे अपने लिए कहाँ बड़े होते हैं , कहाँ सरकती धूप में वे दिन खोते हैं .... यादों की गुनगुनी धूप में उनका असर बना रहता है ...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत भावपूर्ण रचना...माँ होती ही ऐसी हैं...बेटी की पसन्द का अचार आज भी बनाते हुए...

    जवाब देंहटाएं
  15. समय के साथ चलती स्मृतियाँ .... सुंदर पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  16. बेटियों की याद में कच्चे आम का बिम्ब ॥गजब की सोच ... बहुत प्यारी रचना

    जवाब देंहटाएं
  17. मुझे अपनी अनुभूति जैसी ही लगी यह कविता , बेटियां बड़ी जो हो गयी हैं ...

    बही भी नन्हे क़दमों सी ठिठकती बेटियां देखते ही उनके वे पल याद आ जाते हैं और मैं कह देती हूँ , तुम लोंग इतनी जल्दी बड़े क्यों हो गये :)

    जवाब देंहटाएं
  18. अचार की बर्नियों में
    बेटियों का उजाला है....
    आपका अंदाज निराला है

    सुन्दर... बहुत सुन्दर...
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह ... अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  20. सर्दियों की वो मखमली गुनगुनी धूप,
    बेटियों को तेल की मालिश करना,
    नहलाना, काला टीका लगाना
    बिछौना बिछाना, थपकी देकर धूप में सुलाना थोड़ी थोड़ी देर में आना, छू कर देखना, सरकती धूप के साथ बिछौना सरकाते जाना पर बेटियां तो अब बड़ी हो गयी हैं.... जी लेने को वो दिन दोबारा ले आई हूँ कुछ कच्चे आम
    तैयार की हैं नन्हीं नन्हीं फांकें


    सुन्दर कविता, सुन्दर अंतरायन.

    जवाब देंहटाएं
  21. सर्दियों की वो मखमली गुनगुनी धूप,
    बेटियों को तेल की मालिश करना,
    नहलाना, काला टीका लगाना
    बिछौना बिछाना, थपकी देकर धूप में सुलाना, थोड़ी थोड़ी देर में आना, छू कर देखना,
    सरकती धूप के साथ बिछौना सरकाते जाना पर बेटियां तो अब बड़ी हो गयी हैं....
    जी लेने को वो दिन दोबारा
    ले आई हूँ कुछ कच्चे आम
    तैयार की हैं नन्हीं नन्हीं फांकें


    सुन्दर कविता, सुन्दर अंतरायन.

    जवाब देंहटाएं
  22. बेटियां समय के साथ साथ बढती हैं ... बार स्म्रितियं की धूप वहीं रहती हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  23. भले ही बिटियाँ बड़ी हो जाए ....फिर भी वो अपनी ही रहती हैं

    जवाब देंहटाएं
  24. धूप के साथ साथ चलती जीवन यात्रा ...
    सुंदर अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  25. जीवन के ठहराव और उसकी गतिशीलता- दोनों को अच्छी तरह रेखांकित किया आपने।

    जवाब देंहटाएं
  26. धूप के सरकने के साथ-साथ जिंदगी भी आगे बढ़ती रहती है।
    बड़ी प्यारी सी कविता है।

    जवाब देंहटाएं
  27. बेटियाँ भी प्यारी...अँचार भी प्यारे
    तभी तो धूप छोड़ने का मन नहीं करता
    बहुत प्यारी लगी कविता|

    जवाब देंहटाएं
  28. धूप बार बार आती है और सरकती रहती है पर समय सिर्फ यादों में वापस आता है ...बहुत सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  29. खूब रचा है प्रतीक विधान बेटियाँ और कच्ची आमी दोनों नाज़ुक होतीं हैं और अचार ज़रा सी चूक हुई फंफूद पकड लेता है . अच्छी प्रस्तुति .कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    बुधवार, 20 जून 2012
    क्या गड़बड़ है साहब चीनी में
    क्या गड़बड़ है साहब चीनी में
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  30. सचमुच आचार और बेटियों का बहुत गहरा नाता है माँ के साथ... जब तक माँ थी कभी आचार नहीं बनाया वे ही भेज देती थी और हम खूब खाते थे अब वो नहीं हैं आचार हम बनाते हैं लेकिन कभी मन नही करता खाने का... सुन्दर भावविभोर करती कविता... आभार

    जवाब देंहटाएं
  31. आज फिर यादें उजली हो आयीं !

    जवाब देंहटाएं
  32. pichhli baar bhi maine likha tha jo publish nahi hua...fir se dohrati hun....aap ki rachnaayen, unki gehenta aur apki rachnaao me kamaal ka bimbo/prateekon ka prayog aapki pahchaan hai. apki rachnaon ko padh kar khud k lekhan me bhi ek paripakwta laane ka vichar banta hai lekin ho nahi pata.

    is rachna k jariye bhi kacchi aami-achaar ki dekhbhaal ko chhoti betiyon ke saath prateekatmak prayog kamaal ka hai.

    जवाब देंहटाएं
  33. बेटियाँ बड़ी होकर पुराने घऱ नहीं आतीं लेकिन याद अधिक आती हैं. सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  34. यही जीवन है। हम वहीं खड़े याद करते हैं जबकि हमारे अपने अपने पथ पर काफ़ी आगे चल रहे होते हैं।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...