धागे
बाखबर से बेखबर होती रही,
समय की गठरी पलटती रही.
रातों को उठकर जाने क्यों,
मैं अपनी ही चादर सीती रही.
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
फिर भी सीवन दिखती रही.
अपनों की झालर बनाई सही थी,
जाने किसमें तुरपती रही.
बातें चुन्नटों में बांधी बहुत थीं,
न जाने कैसे निकलती रहीं.
ख़ुशी औ ग़म के सलमे सितारों में,
मैं ही जब तब टंकती रही.
मिलाना चाहा रिश्तों को जब भी,
अपनी ही बखिया उधडती रही,
बेखबर से बाखबर होना जो चाहा,
रातों में समय को पिरोती रही.
हाथों को मैंने बचाया बहुत,
पर अंगुश्तानो से सिसकी निकलती रही.
सुराखों से छलनी हुई इस तरह,
आँखों में सुई सी चुभती रही.
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
धागों में उतना उलझती रही.
इसी का नाम जिन्दगी है, बाहर कैसे आयें इस उलझन से।
जवाब देंहटाएंकविता में आपकी गहरी संवेदना, अनुभव और अंदाज़े बयां खुलकर प्रकट हुए हैं। इसकी बुनावट सलीक़ेदार, प्रखर और प्रभावी है।
जवाब देंहटाएंबाखबर से बेखबर होती रही,
जवाब देंहटाएंसमय की गठरी पलटती रही.
रातों को उठकर जाने क्यों,
मैं अपनी ही चादर सीती रही.
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
फिर भी सीवन दिखती रही.
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...
ज़िन्दगी के धागे की उलझन से बाहर आना बहुत मुश्किल है.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन कविता.
सादर
मिलाना चाहा रिश्तों को जब भी,
जवाब देंहटाएंअपनी ही बखिया उधडती रही,
हाथों को मैंने बचाया बहुत,
पर अंगुश्तानो से सिसकी निकलती रही.
नमस्कार रचना दीक्षित जी| आपकी प्रस्तुतियां वाकई प्रभावित करती हैं| बधाई स्वीकार कीजिएगा|
जीवन की डोर को धागों की डोर में पिरोकर बहुत बढ़िया रचना की सिलाई की है ।
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर ।
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
जवाब देंहटाएंधागों में उतना उलझती रही ...
जिंदगी कुछ इस तरह ही होती है ... जितना सुलझाना चाहो ... उलझती ही जाती है ... टीस है आपकी रचना में ...
... bhaavapoorn rachanaa !!
जवाब देंहटाएंएक नारी की मनःस्थिति को नारी के जीवनबिम्बों की मदद से बहुत सुंदर बुना है आपने इस कविता में!!
जवाब देंहटाएंजीवन की सच्चाई को उकेरती कविता। हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएं---------
पति को वश में करने का उपाय।
मिलाना चाहा रिश्तों को जब,
जवाब देंहटाएंअपनी ही बखिया उधडती रही,
आपकी कहन में साफगोई है.
कोई बनावटीपन नहीं.
ये दोनों बातें मुझे अच्छी लगीं
आदरणीय रचना दीक्षित जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
सच्चाई को उकेरती कविता।
बहुत ही सुन्दर शब्दों....बेहतरीन भाव....खूबसूरत कविता...
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
जवाब देंहटाएंफिर भी सीवन दिखती रही.
बहुत ही कुशलता से भावों को शाब्दों में उकेरा है.
जिंदगी के उधेड़ -बुन की कहानी कहती रचना /
जवाब देंहटाएंसुंदर
ek baar fir , behtreen rachna padne ko mili,
जवाब देंहटाएंbahut bahut dhnyvaad
बेहद सुन्दर कविता रचना जी.
जवाब देंहटाएंjindgi ke makadjal ka bhavbhara sundar chitran...
जवाब देंहटाएंबहुत बिम्बों के माध्यम से आपने आपनी बात कही है। बहुत पसंद आई यह रचना।
जवाब देंहटाएंजीवन की तमाम विसंगतियों को आपने एक सूत्र में पिरो दिया है . सुन्दर रचना . आभार
जवाब देंहटाएंबेहतरीन कविता....
जवाब देंहटाएंरचना जी यूँ ही लिखती रहे....
bahut sunderta se sui, dhaage, kadahi, taanke, turpan ityadi ka prayog kiya jo hatprabh kiye jata hai ki kya kamaal ki soch hai aapki.
जवाब देंहटाएंhaan zindgi to yahi hai...fir bhi koshish karte rahna hi hamara karm hai.
jabardast rachna. dhoop wali rachna bhi bahut acchhi thi..kshama chaahti hun teen baar padh kar bhi us par riv. dena rah gaya.
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
जवाब देंहटाएंफिर भी सीवन दिखती रही.
अति सुन्दर..........
रचना जी,
जवाब देंहटाएंजीवन की संवेदना के धागों को आपने बहुत ही खूबसूरती से कविता में पिरोया है !
सुराखों से छलनी हुई इस तरह,
आँखों में सुई सी चुभती रही.
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
धागों में उतना उलझती रही.
हर पंक्ति से गहरी अभिव्यक्ति मुखरित हो रही है ,
साधुवाद,
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
mn ki kash.m.kash ka
जवाब देंहटाएंapne-se shabdoN meiN
sundar bakhaan ...
abhivaadan .
ख़ुशी औ ग़म के सलमे सितारों में,
जवाब देंहटाएंमैं ही जब तब टंकती रही.
मिलाना चाहा रिश्तों को जब भी,
अपनी ही बखिया उधडती रही, ......
रिश्तों को पिरोने का नैसर्गिक गुण और अंतर्द्वंद को बहुत ही शालीनता से प्रस्तुत किया है
rachani ji,
जवाब देंहटाएंrishton k dhage ese hi hote hain....uljhane wale...bahut sundar rachana....dhanyawad
poonam
बाखबर से बेखबर होती रही,
जवाब देंहटाएंसमय की गठरी पलटती रही.
रातों को उठकर जाने क्यों,
मैं अपनी ही चादर सीती रही.
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
फिर भी सीवन दिखती रही.
बहुत खूब कहा है आपने इस रचना में ..भावमय करते शब्द ।
कविता लिखना कोई आपसे सीखे - आभार
जवाब देंहटाएंकविता में प्रयुक्त बिम्ब एवं प्रतीको के लिए धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंजितना भी चाहा बाहर निकलना,
जवाब देंहटाएंधागों में उतना उलझती रही ... !!!कौन निकल पाया है इससे !ये मामूली उलझन नही बड़े सोच समझ के उलझाया है ,उलझाने वाले ने !सनातन कसक भरी कविता के लिए बधाई !
Rachna Ji,
जवाब देंहटाएंapne naam ke anuroop aapne ek behtreen rachna ki hai..Congrats
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
जवाब देंहटाएंधागों में उतना उलझती रही ...
sabse aakhri ki panktiya to is rachna ko samete huye hai .umda ,badhai lena meri taraf se .bhopal jaa rahi hoon aakar agli rachna par miloongi.
बहुत गहन रचना!
जवाब देंहटाएंयही जीवन है ....रचना ! शुभकामनायें स्वीकारें !
जवाब देंहटाएं"सुराखों से छलनी हुई इस तरह,
जवाब देंहटाएंआँखों में सुई सी चुभती रही.
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
धागों में उतना उलझती रही."
बेहतरीन कविता
कविता के भाव दिल को गहरे से छूते हैं
आभार
रचना जी, आज दुबारा कविता पढी, फिर से अच्छी लगी और कमेंट करने का जी चाहा।
जवाब देंहटाएंकाश, हम जिंदगी को धागे की तरह आसानी से सुलझा पाते।
---------
बोलने वाले पत्थर।
सांपों को दुध पिलाना पुण्य का काम है?
जय श्री कृष्ण...आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!
जवाब देंहटाएंjindgi ko bahut khoobsoorti ke sath sila hai .badhai .mere blog ''vikhyat 'par aapka hardik swagat hai .
जवाब देंहटाएंरिश्तों में भले ही कितनी भी उलझने हो .....लेकिन आपकी कविता उलझनों की डिज़ाइनिंग जानती. ये टेक्सचर भी अच्छा है और पैटर्न भी :-)
जवाब देंहटाएंइसी उलझन में बीत जाता है जीवन..... बेहतरीन अभिव्यक्ति.....
जवाब देंहटाएंबाखबर से बेखबर होती रही,
जवाब देंहटाएंसमय की गठरी पलटती रही.
रातों को उठकर जाने क्यों,
मैं अपनी ही चादर सीती रही.
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
फिर भी सीवन दिखती रही.
सवेदनशील ज़िन्दगी के सच को बयां करती हुई रचना -
शुभकामनाएं
संस्कारों की कतरने ,अपनों की झालर ,बातों की चुन्नट ,गम और खुशी के सलमे सितारे ..और अन्गुश्तानों से निकलती सिसकियाँ ....बहुत मन को छू जाने वाले बिम्बों से लिखी एक भावपूर्ण रचना...कितना ही निकलना चाहे इंसान इन धागों में उलझ ही जाता है ....
जवाब देंहटाएंमकर संक्रांति की शुभकामनायें
बहुत सुन्दर लिखा है .. अपने तो रिश्तों को सिलाई से कितनी खूबसूरती के साथ सील दिया ...हर शब्द बेहतरीन ढंग से टांका है कविता में... .बहुत अच्छी पोस्ट है.. .. आज चर्चामंच पर आपकी पोस्ट है...आपका धन्यवाद ...मकर संक्रांति पर हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंhttp://charchamanch.uchcharan.com/2011/01/blog-post_14.html
लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंसुन्दर बिम्बो के माध्यम से ज़िन्दगी की सच्चाई दर्शाती एक बेहतरीन कविता बहुत कुछ कह गयी।
जवाब देंहटाएंमिलाना चाहा रिश्तों को जब भी,
जवाब देंहटाएंअपनी ही बखिया उधडती रही, ...
जिंदगी की उलझनों का बहुत सुन्दर चित्रण...लेकिन जिंदगी में उलझनें न हों तो सपाट जिंदगी जीने का क्या आनंद होगा. यह उलझनें ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं..बहुत मर्मस्पर्शी प्रस्तुति..बहुत सुन्दर
बहुत ही भावपूर्ण कविता...... सुंदर प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंनये दशक का नया भारत ( भाग- २ ) : गरीबी कैसे मिटे ?
itna sunder likhi hain aap ki kuch kahte nahin ban raha hai.
जवाब देंहटाएंOnly want to say your article is brilliant.
जवाब देंहटाएं