रविवार, 26 जुलाई 2015

मन की बात

मन की बात

मन की बात जबसे मन की न रही, 
इनकी उनकी जन जन की हो गई.
पूरे शहर में चर्चा ये पुरजोर है
 बात भी अब बदचलन हो गई.

मुद्रा का उठना, उठ-उठ के गिरना,
समस्या देश के उत्प्लवन की हो गई,
जो मुह खोले उसकी हत्या, आत्महत्या, 
बात इंसानियत के हनन की हो गयी.

अपराध जगत और उसके किस्से
सुन सुन के इच्छा वमन की हो गई   
नसों में रक्त नहीं, दौड़ती चाटुकारिता
कहते हैं बात महिमामंडन की हो गई.

भ्रूण हत्या, शीलहरण फिर चरित्र हनन
कैसी पराकाष्ठा भ्रष्टाचरण की हो गई.
बिकता है माँ का दूध भी बाज़ारों में अब, 
देखो नीलामी माँ के स्तन की हो गई.

इस तरह मुख म्लान हुआ देश समाज का
घड़ी मनन, चिंतन, स्तवन की हो गई.    
मन की बात जब से मन की न रही,
इनकी उनकी जन जन की हो गई.

पूरे शहर में चर्चा ये पुरजोर है 
मन की बात भी अब बदचलन हो गई.

रविवार, 19 जुलाई 2015

याददाश्त

याददाश्त 

 मैं कुंठित हूँ,
व्यथित हूँ,
क्षुब्ध हूँ, 
क्या हृदय ही जीवन है ?
मैं भी तो हृदय की खुशी में खुश 
उसके दुख,
असफलता, 
दर्द, पीड़ा में 
उसके साथ ही 
ये सब अनुभव करता हूँ 
फिर हृदय ही क्यों 
क्या सही रक्तचाप, 
हृदय गति
रक्त विश्लेषण 
और
धमनियों में वसा 
न जमने देना ही 
जीवन है 
जब भी हृदय होता है 
क्षुब्ध, कुंठित, 
मैं सहमता हूँ, 
सिकुड़ता हूँ 
अवसादग्रस्त होता हूँ, 
भूल बैठता हूँ,
अपने आप को 
धीरे धीरे देता हूँ 
शरीर को
भूलने की बीमारी 
मैं, हाँ! मैं
मस्तिष्क का
उपेक्षित हिस्सा 
अध:श्चेतक (हाइपोथेलेमस) हूँ 
जब भी किसी
अनहोनी के बाद
आता है चिकित्सक
जांचता है,
देता है,
दवाइयां जाने किसकी. 
नहीं सोचता, है तो,
मेरे बारे में.

रविवार, 12 जुलाई 2015

जीत

जीत

तुम्हारी वो 
जीतने की,
शीर्ष पर रहने की, 
सदैव अव्वल आने की जिद, 
हर छोटी होती लकीर के आगे 
बड़ी लकीर खींचते रहना. 
छोटी लकीरों को 
पीछे छोड़ते रहना 
मात्र बड़ी लकीरों में जीना,
सदैव जीतते रहना. 
और मैं 
तुम्हारी छोड़ी हर लकीर में 
जीती रही,
जीवंत होती रही, 
जीतती रही.
कभी जब तुम 
अपनी इस जीतने की जिद से 
उकता जाना,
थक जाना,
कुछ नया करने की सोचना
कोशिश करना याद करने की 
हर उस छोटी लकीर को
जिसने तुम्हें शीर्ष पर पहुंचाया. 
और मैं एक बार फिर
जीत लूंगी,
जी लूंगी,
जीवंत हो उठूंगी.

रविवार, 5 जुलाई 2015

इत्मिनान है की वो खुश हैं

इत्मिनान है की वो खुश हैं

 

चलती हूँ जब भी, 
उतरती चढ़ती हूँ सीढ़ियाँ, 
आती हैं अजब सी आवाज़े,
घुटनों में हड्डियों से,   
कभी कड़ाती, खड़खड़ाती,
कभी कंपकपाती.
गुस्से में लाल पीला होते तो सुना था,
यहाँ तो नीली हो जाती हैं नसें.
दबोचती हैं हड्डियां उन्हें जब. 
कभी खींचती हैं मांस,
कभी बनाती हैं मांस का लोथड़ा. 
दर्द से सराबोर 
न कोई हंसी,
ना खिलखिलाहट,
ना लोच.
कुछ भी तो नहीं रहा अब यहाँ.
मनाती हूँ नसों को, 
दिखाती हूँ लेप का डर. 
नहीं मानती वो.
कभी छुप जाती हैं,
हड्डियों के नीचे, कभी मांस के नीचे. 
होती है सारी रात लुका छिपी, 
इनकी मेरी नींद से.
खुश होती हैं वो कहती हैं.
कभी तुम थे, हम नाहीं,
अब हम हैं तुम नाहीं.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...