रविवार, 28 अप्रैल 2013

महाभारत

महाभारत 
 

आज के इस युग में
जब देखो जहाँ देखो
दिखाई सुनाई पड़ती
महाभारत
पिता-पुत्र द्वन्द
मेरा घर भी
नहीं है अछूता
न चाहते हुए भी
सारा दिन हर पल
होता है यहाँ भी
पिता पुत्र द्वन्द
और कोई नहीं...
ये हैं अर्जुन अभिमन्यु
अर्जुन सदैव तत्पर
त्वरित धीर गंभीर
ऑंखें स्थिर
अपने लक्ष्य पर
माँ की कोख से
सीख कर आया
अभिमन्यु
कभी शांत
कभी सौम्य
कभी उत्पाती
चक्रव्यूह में
फंसता, निकलता
हारता, बैठता
पर हार कर भी जीतता.
अर्जुन मस्तिष्क है मेरा
जो जीत कर भी हारा.
अभिमन्यु दिल है मेरा
जो हार कर भी जीता.
जब भी मरा है कोई
अश्वत्थामा की मौत
तो बस मेरा मन.

रविवार, 21 अप्रैल 2013

बसंत विभावरी

बसंत विभावरी 
 


बांधी है गठरी वसंत ने जब से,
तपने लगी देह हवा की तबसे.

मिलन की खुमारी उतरी नहीं थी,
जुदाई के आँसू हैं राह में कब से.

मायूस फूलों की धड़कन अधूरी,
पराग औ भंवरें भी रूठे हैं रब से.

पत्तों का पेड़ों से लिखा है बिछुड़ना,
धरा पर विचरते ये फिर क्यूँ अजब से.

न धानी चुनरिया न पीला वो आंचल,
उड़ती है माटी जाने किसके सबब से.

ये ऋतुएं ये ऋतुओं की रानी महरानी,
बदलती हैं ये करवट कैसे गज़ब से.

बांधी है गठरी वसंत ने जब से,
तपने लगी देह हवा की तबसे.

रविवार, 14 अप्रैल 2013

अनबुझे प्रश्न


अनबुझे प्रश्न


तुम मुझे बहुत याद आते हो,
मेरी तनहाइओं में,
सुनसान वीरानों में,
मेरे अनबुझे से प्रश्न।
क्यों होते हैं कुछ रिश्ते,
कांच से नाज़ुक,
कुछ ढाल से मजबूत,
कुछ रौशनी में परछाई, 
कुछ कागज़ पर रोशनाई।
तुम मुझे बहुत याद आते हो,
मेरे अनबुझे से प्रश्न।
क्यों नाज़ुक रिश्ता दरज़ता है।
क्यों मजबूत रिश्ता खड़ा रहता है।
क्यों परछाई रोशनी का
नहीं छोडती साथ।
क्यों कागज़ पर लिखा 
रिश्ता नहीं होता आबाद।
तुम मुझे बहुत याद आते हो,
मेरे अनबुझे से प्रश्न।

रविवार, 7 अप्रैल 2013

माँ

माँ
(एक बाल कविता)

मेरी माँ जैसी कोई माँ हो,
ऐसा कभी हुआ न होगा

स्नो व्हाइट सिन्ड्रेला सी, 
शांत सौम्य और सुन्दरता में,
उसका जैसा हुआ न होगा

रात अँधेरी सुबह सवेरे,
जब भी देखो जब भी मांगो
उसका प्यार बरसता होगा

मेरी माँ जैसी कोई माँ हो,
ऐसा कभी हुआ न होगा

दुर्गा काली सी गरिमा और,
सरस्वती सा ज्ञान लिये,
कहीं कोई भी हुआ न होगा।

सोते -जगते आते -जाते ,
अपनी बिटिया से मिलने को,
सपना एक तरसता होगा

मेरी माँ जैसी कोई माँ हो,
ऐसा कभी हुआ न होगा।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...