शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

बसंत

बसंत

आकाश के तन पे नीला अंगरखा
उस पर केसरिया पगड़ी
माथे पे सूरज की टिकुली लगाई है.

हवा के घोड़े पे सवार
आकाश की बारात
धरती को ब्याहने आई है.

पल्लवों की परछाई ने
धरती की हथेली पे
धूप छाँव की मेहंदी रचाई है.

पेड़ों पौधों के नीचे
सूखे पत्तों के गलीचे
टहनियों पे तरुनाई है.

चिड़ियों का चहकना
हवा का महकना
सर्दी गर्मी की छुपन छुपाई है.

फूलों का लहंगा
पत्तों की चादर
कैसी रंगत निखर आई है.

दूर क्षितिज पर मिले
वो दोनों जब
धरती अपने में
सिमटी औ सकुचाई है.

आकाश ने बढ़ कर
थामा है धरती को
मांग किरणों से सजाई है.

देखती हूँ इत उत
बढती है खुमारी
यूँ लगता है वसंत ऋतु आई है.

20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत सुन्दर वर्णन! पढ़कर मन प्रसन्न हो गया ! :-)
    'आपको सपरिवार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ !' :-)
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ... बेहतरीन
    बसंत पंचमी की अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर और विस्तृत वर्णन बसंत का ... खूबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ...
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर प्रस्तुति |
    आभार आदरेया |
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  6. बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  7. बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!बेहतरीन अभिव्यक्ति.सादर नमन ।।

    जवाब देंहटाएं
  8. बसंत का सुन्दर वर्णन।
    बसंत आते ही गाँव की याद आती है।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बहुत सुन्दर रचना के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर मनोहारी वर्णन बसंत का ....
    चित्रकारी शब्दों की ....
    बहुत बधाई एवं शुभकामनायें रचना जी ...

    जवाब देंहटाएं
  11. इस खूबसूरत बासंती कविता के लिए हार्दिक बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  12. पढ़ कर लगा कि वसंतोत्सव मना रहे हों ..
    बधाई !

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...