शनिवार, 26 जनवरी 2013

राष्ट्रवादी


राष्ट्रवादी 
भ्रष्टाचार की कोख में
सांसों की डोर थामे
एक नया जीवन
कभी अनिच्छा,
कभी मात्र एक इच्छा
कई बार संस्कारो की उबकाई
कहीं सत्ता की अनिद्रा
कहीं सत्ता में ही निद्रा
कभी धन का अपच,
कहीं लालच की मितली
कही अनकही सुगबुगाहट
भाग्य की करवट
भ्रष्टाचार के लहू से
सिंचित नव जीवन
जन्म होता है
राष्ट्रवादी विध्वंस
राष्ट्रवादी भ्रष्टाचार
राष्ट्रवादी हिंसा का
जानती हूँ मैं
पर शायद अनभिज्ञ है वो
सत्य से
कि अभिशप्त है वो कोख
एक राष्ट्रवादी न जनने को।

31 टिप्‍पणियां:

  1. शुभप्रभात :))
    पर शायद अनभिज्ञ है वो
    सत्य से
    कि अभिशप्त है वो कोख
    एक राष्ट्रवादी न जनने को।
    सामयिक सार्थक रचना !!
    सादर !!

    जवाब देंहटाएं
  2. आज कल के हालात को बयाँ करती बहुत ही सार्थक रचना।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रभावी प्रस्तुति ||
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें-

    जवाब देंहटाएं
  4. समय को बयां करती रचना । पर उम्मीद पे दुनिया कायम है, कहीं न कहीं इस अंधेरे की कोख से फूटेगी उजाले की किरन । गणतंत्र दिवस मंगलमय हो ।

    जवाब देंहटाएं
  5. कैसे भी देश में हालात हो जाएँ,
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  6. behad sundar rachnaa... aaj kee stithi aur mere man ke shabd ...jinhen aapne piro diya ...adbhut ...Sadar

    जवाब देंहटाएं
  7. वन्दे मातरम ...
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. वर्तमान सामाजिक-राजनैतिक परिदृश्य को रेखांकित करती सार्थक रचना -गणतंत्र दिवस की शुभ- कामनाये

    जवाब देंहटाएं
  9. कि अभिशप्त है वो कोख
    एक राष्ट्रवादी न जनने को।

    सामयिक और सार्थक रचना,,,,

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,
    recent post: गुलामी का असर,,,

    जवाब देंहटाएं
  10. रचना अच्छी है मगर कोख कभी अभिशप्त नहीं होती.काश आप कोख किजगाह कुछ और लिख देतीं

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत प्रभावपूर्ण..रचना..गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    जवाब देंहटाएं
  12. क्षुब्ध मन की अभिव्यक्ति...क्षुब्ध होना स्वभाविक है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  13. जनता है राष्ट्रवादी तभी तो हम जिंदा और आज़ाद हैं

    जवाब देंहटाएं
  14. गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें...... सहमत हूँ....सुंदर पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  15. राष्ट्रवाद के बाद कहीं राष्ट्रवादी कविता का भी 'कॉपीराईट' रिजर्व न हो जाए।
    (gandhivichar.blogspot.com)

    जवाब देंहटाएं
  16. सशक्त व प्रभावशाली रचना ,,,,
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  17. जब हर काम में भ्रष्टाचार होगा तो कोई कैसे बच पाएगा ... अभिशाप भी फलित होगा ... विचारणीय रचना

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बढ़िया सार्थक प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  19. पर शायद अनभिज्ञ है वो
    सत्य से
    कि अभिशप्त है वो कोख
    एक राष्ट्रवादी न जनने को।

    ....आशा फिर भी यही है कि कभी तो जन्मेगा कोई राष्ट्रवादी उस कोख से...बहुत सुन्दर और सार्थक रचना..

    जवाब देंहटाएं
  20. देश के मौजूदा हालात ऐसे ही हैं..पर सच्चे राष्ट्रवादी क्या अब भी नहीं हैं..हम और आप..जैसे हजारों..

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत प्रभावशाली रचना! पढ़ते-पढ़ते ही राष्ट्र की होती हुई दुर्दशा से बदबू आने लगी.....
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  22. राष्ट्रवादी विध्वंस राष्ट्रवादी भ्रष्टाचार राष्ट्रवादी हिंसा का जानती हूँ मैं
    ...सच कहा आपने, रचना दी

    जवाब देंहटाएं
  23. मन को झकझोरती है ये रचना ... सामयिक रचना ...

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...