रविवार, 13 मई 2012

चश्में

चश्में 
सुबह सवेरे घर से बाहर निकलते ही
चढ़ जाते हैं सबकी आँखों पर
काले चश्में
जितनी ऑंखें उतने चश्में.
उतने ही विचार, सोच, नियत, बदनियत.
चश्में के पीछे
कहीं बाल सुलभ चंचल शरीर, ऑंखें
माँ से आंख मिलाने को डरती,
कहीं गली के  मोड़ तक
एक बहन का पीछा करती.
कहीं अपनी प्रेयसी के गालों पर 
टिक कर न हटने को मजबूर.
कभी बस एक पल 
किसी को देखने को व्याकुल.
पर लक्ष्य बस एक ही.
हम देखते हों और वो देखती न हों
सो आज सुबह होते ही
लाल, नारंगी, सुनहरी ओढ़नी ओढ़े
सूरज के अपने घर से निकली थी धूप.
घर से कुछ दूर आते ही
निकाल फेंकी थी उसने अपनी ओढ़नी.
फिर क्या था
चढ़ गए सबकी आँखों पर चश्में.
हर एक ने बस उसे ही ताका.
जितनी ऑंखें उतने चश्में
उतने ही विचार, सोच, नियत, बदनियत
पर लक्ष्य बस एक ही
हम देखते हों और वो देखती न हों.

30 टिप्‍पणियां:

  1. ये काला चश्मा भी मुआ , अच्छी बुरी दोनों नज़रों को छुपाने का काम करता है ।
    लेकिन लगाने वाले के चेहरे को भी तो निखार देता है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  3. जितनी आँखें उतने चश्मे ... उतनी दृष्टि, उतने तर्क

    जवाब देंहटाएं
  4. चश्मे बद्दूर अब हो गया चश्मे से दूर

    जवाब देंहटाएं
  5. अपने-अपने चश्में से लोग दुनिया देखते हैं, और देखने वाला अपने-अपने ढंग से चश्मे को ... जैसे इस गीत में नयिका उसे सौतन मानती है
    “सौतन चश्मा बीच में आए नैन मिले कैसे ..
    रूठे-रूठे पिया, मनाऊं कैसे?”

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर व प्रभावपूर्ण रचना....्मातृ दिवस की शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी रचना जितनी बार पढिए, लगता है पहली बार पढ रहा हूं।
    मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. जितनी ऑंखें उतने चश्में
    उतने ही विचार, सोच, नियत, बदनियत
    पर लक्ष्य बस एक ही
    हम देखते हों और वो देखती न हों.
    क्या बात है रचना जी!! बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  9. काला चश्मा काम का है....
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह.......................

    क्या पारखी नज़र है....
    :-)

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. चश्मे के माध्यम से सोच और नीयत की बात बखूबी रखी गई है ...बहुत सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  12. काला चश्मा का महत्व...प्रभावशाली रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. आँख में पानी नहीं काला चश्मा देखा!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सशक्‍त लेखन ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  15. हर किसी का अपना अपना चश्मा देखने के लिए ... अपनी अपनी नज़र छुपाने के लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  16. हर किसी का अपना अलग ही चश्मा हैं ...
    चश्मे के पीछे से देखने का अपना अलग मज़ा हैं ....सामने वाले की सोच और आँखे पढ़ने का मौका मिल जाता हैं .....


    बेहद सटीक लेखन ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  17. जितनी आँखें उतने चश्मे ...... प्रभावपूर्ण रचना....

    जवाब देंहटाएं
  18. हलके शब्दों में बहुत ही गहन बात कही आपने... सुन्दर!
    सादर,
    मधुरेश

    जवाब देंहटाएं
  19. 'कुछ भी' लिख देने से बढ़ कर सृजन के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  20. जितनी ऑंखें उतने चश्में
    उतने ही विचार, सोच, नियत, बदनियत
    पर लक्ष्य बस एक ही
    हम देखते हों और वो देखती न हों.

    आपने एक सच्चाई को बहुत गहराई से खोज निकाला है।

    जवाब देंहटाएं
  21. Nice post... Chashme par padhi gayi ab tak sabse alag kavita...

    जवाब देंहटाएं
  22. sab kale chashme ka kamaal hai jiske peechhe se sab kuchh dikhe par vo dekh kya raha hai vo na dikhe . sunder prastuti.

    जवाब देंहटाएं
  23. ऊपर से सरल पर अर्थ ..गहरे तक वार करती हुई...सुन्दर रचना के लिए बधाई..

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...