रविवार, 26 सितंबर 2010

सवा सेर

सवा सेर




कुदरत से न डरने वाले घूम, रहे हैं शेर से
देखो आफत बरस रही है, अम्बर की मुंडेर से. 

जो कुछ भी जोड़ा सबने था, खून पसीना पेर के
देखो कैसे गटक रहा जल अन्दर बाहर घेर के.

सब कुछ बदल गया पलभर में,  नभ की एक टेर से    
बस्तियां हैं निकल रहीं, देखो मलबों के ढ़ेर से. 

जाने कितने पार हो गए, इस जीवन के फेर से 
देखो दिया  जवाब इन्द्र ने, सेर का सवा सेर से.

पूंछ रही है हम से प्रकृति, इक इक घाव उकेर के 
देखो!  जान गए न तुम अब, क्यों  आया सावन देर से. 

39 टिप्‍पणियां:

  1. आप बहुत सुंदर लिखती हैं. भाव मन से उपजे मगर ये खूबसूरत बिम्ब सिर्फ आपके खजाने में ही हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. saavan kaliyug me kahar bhee dha sakta hai........

    dukh to tub hota hai jub dukhee peedit logo par aur chot padtee hai..........jinke upar chat nahee unke bare me soch kar hee dil dahal uthata hai.....

    जवाब देंहटाएं
  3. रचना जी गंभीरता जब सरल और सहज शब्दों में व्यक्त किया जाय तो आपकी जैसे कविता बनाती है... प्रकृति की मानव पर श्रेष्टता को आपने बहुत ही सहजता से व्यक्त किया है.. बधुत बढ़िया कविता

    जवाब देंहटाएं
  4. क्यों आया सावन देर से.


    वाह !! कुदरत के निराले खेल को आपने बहुत सुन्दर अंदाज में पेश किया है ।

    उधर यमुना बार बार उफन रही थी और सालों का रिकार्ड तोड़ रही थी, इधर दिल्ली से दूर बैठे हम रेवा/नर्मदा के तेवर देख कर मांग रहे थे कि ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’

    इस बार सचमुच प्रकृति ने सारी कहावतें झुठला दीं।

    बहुत अच्छी सच्ची रचना। चिंतनपरक। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो यही होगा ...सुन्दर रचना .

    जवाब देंहटाएं
  6. कुदरत तो हमेशा सवा शेर ही रही है ।

    सावन के कहर को बखूबी प्रस्तुत किया है कविता में । बहुत सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
  7. Every poem of yours gives me a new insight... sometimes black n sometimes white... undoubtedly you are very bright... keep writing to show me da difference between wrong n right... Wish you loads of love n luck... :)

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या जबरदस्त रचना है मैम.. एक लताड़ भी है इसमें..
    जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं ने मेरा हौसला भी बढाया और यकीं भी दिलाया कि मैं कुछ अच्छा कर सकता हूँ.. ऐसे ही स्नेह बनाये रखें..

    जवाब देंहटाएं
  9. पूंछ रही है हम से प्रकृति, इक इक घाव उकेर के
    देखो! जान गए न तुम अब, क्यों आया सावन देर से.!!!
    बहुत सुंदर गजल ,एकदम नये रूप में आई है !प्रकृति से छेड़ छाड़ की चेतावनी देते हुए !
    बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  10. इतना धोखा तो हर साल दे जाती है प्रकृति। बहुत सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  11. जो कुछ भी जोड़ा सबने था, खून पसीना पेर के
    देखो कैसे गटक रहा जल अन्दर बाहर घेर के.

    रचना जी कविता एक सामयिक घटना को भी आवाज़ दे रहा है कि प्राकृतिक आपदा क्या चीज़ है..सुंदर भाव...बढ़िया प्रस्तुति के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. थोडा सा वज़न गडबड़ा रहा है बाकी ठीक है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. आनंद आ गया आज तो हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  14. आज हर तरफ बाढ का जो मंजर है उस पर बहुत ही उमदा रचना है। लाजवाब। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  15. aapki rachna beshkiimti hai kya talkh haqiqat ko aapne shabdon mein piroya hai or vo bhi itne khoobsurat shabdon ke sath ki man moh liya ..javab nahi laajavab

    ismein savan ka kya dosh ...nadii ki god mein ghar banayenge to yahii hogaa hi .
    khelo khoob prakriti se ek din sab hisaab barabar kar degii................

    जवाब देंहटाएं
  16. "क्यों आया सावन देर से." एक सवाल जो स्वयं ही जवाब बनकर सामने आता है. रचना जी अत्यंत संवेदनशील रचना.प्रकृति की विशालता और मानव का बौनापन बिलकुल उजागर करती है आपकी कविता.

    जवाब देंहटाएं
  17. खूनपसीना बहा कर जो कुछ जोड पाये थे सैलाव में सब वह गया यही कुदरत के खेल हैं ।देर फेर सेर उकेर ढेर घेर टेर मुडेर और शेर शव्दों का चयन बहुत की अच्छा बन गया हौ और कविता के लिये जरुरी भी है

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर लिखा है..
    कुदरत का तो कोई मुकाबला नहीं...
    माना इस बार बहुत त्राहि मची है....मगर बरसों से प्यासी ज़मीं को इतना तो चाहिए ही था...

    जवाब देंहटाएं
  19. पूंछ रही है हम से प्रकृति, इक इक घाव उकेर के
    देखो! जान गए न तुम अब, क्यों आया सावन देर से.
    सच में प्रकृति से खिलवाड़ करना मानव के लिए बहुत महंगा सौदा है ..पर्यावरण के प्रति सजग रहने में ही सबका भला..
    बहुत सुन्दर सन्देश देते रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  20. कहीं यह इंद्र का बयान तो नहीं लिख डाला आपने...रोज़ जमुना के ऊपर सफर करते भय होता था..आज कुछ राहत मिली... आपकी कविता तो जम के बरसी है!!

    जवाब देंहटाएं
  21. bahut hi sundar rachna...
    maza aa gaya padhkar....
    yun hi likhte rahein...

    जवाब देंहटाएं
  22. खिलवाड़ कुछ लोगो ने किये...
    भुगता किसी और ने..
    दिल रोया किसी और का..
    जब बादल बरसा जोर से...

    बहुत सुंदर रचना लिखी. मार्मिक अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  23. बेहतरीन रचना जो प्रकृति की असुन्तलित अनियमितता को बेहतरी से दर्शा रही है! कुछ इसे ग्लोबल वर्मिंग कहते है तो कुछ दैवीय....

    जवाब देंहटाएं
  24. तभी तो कहते हैं प्रकृति से छेड़ छाड़ नही करनी चाहिए ... सुंदर रचना है .....

    जवाब देंहटाएं
  25. कितने सुन्दर शब्द दिए हैं, मन के भावों को
    पूंछ रही है हम से प्रकृति, इक इक घाव उकेर के
    देखो! जान गए न तुम अब, क्यों आया सावन देर से.!!!

    कितनी कुशलता से आपने जता दिया है...कि प्रकृति भी अपने रंग दिखा देती है...अगर उसे for granted लिया जाए.
    बढ़िया कविता

    जवाब देंहटाएं
  26. excellent post.
    i liked it.
    (अगर हम प्रकृति से छेड़छाड़ ना करते तो हमें ये दिन ना देखने पड़ते.
    अभी भी वक़्त हैं--संभल जाइए वरना प्रकृति ने तो अभी सिर्फ ट्रेलर ही दिखाया हैं, फिल्म देखने से बचना हैं तो प्रकृति की कद्र कीजिये.)
    धन्यवाद.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    जवाब देंहटाएं
  27. आज के इंसान की प्रवृति
    और प्रकृति के नियमों का
    तुलनात्मक अध्ययन उजागर हो रहा है
    आपकी इस संग्रहनीय रचना से ....
    अभिवादन .

    जवाब देंहटाएं
  28. bahut hi sundar avam saral shabdo me aapke man ki komal bhanaye ukar aai hai.ati uttam sandesh deti aapki rachna.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत सुन्दर और शानदार रचना लिखा है आपने! उम्दा प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  30. रचना जी प्रकृति प्रदत्त बहुत अच्छी नज़्म कही है आपने ....!!

    जवाब देंहटाएं
  31. सहज सरल शब्दों में विचारणीय प्रस्तुति....
    प्रकृति की श्रेष्ठता सिद्ध करती आपकी रचना सुन्दर है.....
    शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  32. रचना माँ,
    नमस्ते!
    काश मैं आपके ब्लॉग पर 2004 में आया होता! क्यूंकि तब मैं दिमाग का इस्तेमाल करता था! अब तो ज़ंग लग गया है!
    वैसे ये वाली रचना थोड़ी बहुत समझ भी गया हूँ!
    सादर,
    आशीष

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...